किशनगंज /प्रतिनिधि
जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम एवं पूर्व मंत्री सह अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष नौशाद आलम ने रविवार को 1-अन्ने मार्ग पहुंच कर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से मिलकर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया।
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने सभी समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है।
श्री आलम ने जानकारी देते हुए बताया की मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अपने सरकारी आवास पर बुलाकर सबसे बारी बारी से क्षेत्र की समस्याओं के संबंध में जानकारी लिया।इसी कड़ी में जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम एवं पूर्व मंत्री सह अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष नौशाद आलम ने मुख्यमंत्री से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। ठाकुरगंज प्रखंड के छ पंचायतों को जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए महानन्दा नदी के खरखरी घाट में पुल निर्माण निर्माण एवं कनकई नदी के निशन्दरा/असुरा एवं मटियारी घाट में पुल निर्माण के संबंध में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को अवगत कराया गया।
उक्त तीनों स्थानों पर पुल नहीं होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी कठिनाई होती है।अमौर विधानसभा में अनियमित बिजली आपूर्ति के संबंध में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया।अमौर विधानसभा क्षेत्र के बोलान पावर हाउस को 132/33 स्टेट ग्रिड सब स्टेशन पूर्णियां से अभी विधुत आपूर्ति होती है,जो कि 78 किलोमीटर दूर है।अगर बोलान पावर सब स्टेशन को कोचाधामन-प्रखंड के 132/33 सिंधिया चकन्दरा स्टेट पावर ग्रिड सब स्टेशन से जोड़ दिया जाता है तो नियमित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी क्योंकि बोलान से सिंधिया चकन्दरा मात्र 18 किलोमीटर की दूरी पर है।
वही श्री अलम बताया की उन्होंने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से मिलकर DB50 रहमतपारा से शाहनगरा 44 किलोमीटर पथ निर्माण सड़क 155करोड़ की लागत से स्वीकृति कराया था।जिसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। तत्कालीन विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम 13 दिसम्बर 2018 को मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से उक्त सड़क का नामांकरण मरहूम सांसद मौलाना असरारुल हक कास्मी के नाम पर करने का आग्रह किया था। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से इस संबंध में तत्कालीन अपर मुख्य सचिव श्री अमृत लाल मीणा को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। परन्तु अभी तक इस संबंध में अभी तक सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।गौरतलब हो की तत्कालीन सांसद मौलाना असरारुल हक कास्मी का दिनांक 07-12-2018 को देहांत हो गया था। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार मरहूम सांसद को श्रद्धांजलि अर्पित करने 13 दिसम्बर 2018 को मरहूम सांसद के घर दिघलबैंक प्रखंड के कांटा टप्पू पहुंचे थे । इसके अतिरिक्त पार्टी संगठन एवं गठबंधन की मजबूती के लिए उचित निर्देश दिए।