किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने एक बोतल शराब के साथ वाहन सवार पांच लोगों को गिरफ्ताऱ किया है। बंगाल के रायगंज निवासी सभी आरोपी पहाडों में छुट्टियां बीताने के लिए जा रहे थे। लेकिन रामपुर चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने डब्ल्यूबी 02 एई 3819 नंबर की हुंडई आई 10 कार को रोका।
तलाशी लेने पर चालक के सीट के पीछे छिपा कर रखे 750 एम एल की एक बोतल विदेशी शराब बरामद कर लिया। शराब बरामदगी के साथ ही रायगंज निवासी मिंटू सरकार, बुद्धदेव राय, प्रदीप राय, तरूण दास और सुमन घोष को गिरफ्ताऱ कर लिया। गिरफ्ताऱ आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Post Views: 166