किशनगंज /प्रतिनिधि
खगड़ा मेला स्थित थिएटर के समीप से शराब के नशे में हंगामा करते दो युवकों को सदर पुलिस ने रविवार की देर रात गिरफ्तार किया है। रात्रि गश्ती में निकली सदर पुलिस की टीम को शराब के नशे में हंगामा करने की सूचना मिली थी। पुलिस की टीम खगड़ा मेला स्थित थिएटर के समीप पहुंची।वहां पहुंचते ही पुलिस ने दो युवकों को शराब पीने के आरोप में पकड़ लिया।
दोनों के मुंह से शराब की बदबू मिलते ही पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया।जिसमें शराब पीने की पुष्टि होते ही दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़ा गया यूवी सहजाद अंसारी खगड़ा कर्बला व मेराज आलम महिनगांव का रहने वाला हैं। दोनों शराब पीकर थिएटर के बाहर हंगामा कर रहा था इसी दौरान किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी।


























