बालू लोड ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त,खनन विभाग को किया गया सूचित

SHARE:

किशनगंज/पोठिया/राज कुमार

छतरगाछ पुलिस कैंप क्षेत्र में महानंदा नदी से हो रहे अवैध बालू खनन पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर कैंप प्रभारी राम बहादुर शर्मा ने इंदरपुर घाट के पास छापेमारी कर बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया। जबकि मौके से चालक फरार हों गया। ट्रैक्टर को सुरक्षार्थ पुलिस कैंप परिसर में रखा गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी को लिखित सूचना भेज दी गई है।


स्थानीय लोगों के अनुसार महानंदा नदी तथा डोंक नदी क्षेत्र में लंबे समय से अवैध खनन चल रहा है। रात के अंधेरे में ट्रैक्टर से बालू डंप किया जाता है। इसके बाद ट्रकों में भरकर जिले से बाहर सप्लाई की जाती है। यह खेल खुलेआम चल रहा है। इसके बावजूद खनन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नजर नहीं आती।


पोठिया प्रखंड क्षेत्र में अवैध खनन का यही तरीका अपनाया जा रहा है। न घाटों की निगरानी है। न नियमित जांच। न ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई। इससे साफ है कि खनन विभाग अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह विफल रहा है।


इस पूरे मामले में पुलिस की भूमिका सराहनीय है। जो काम खनन विभाग को करना चाहिए था, वह काम पुलिस को करना पड़ रहा है। सीमित संसाधनों के बावजूद पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इससे यह संदेश साफ गया है कि अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


क्षेत्र में यह चर्चा तेज है कि अगर खनन विभाग समय रहते सक्रिय होता, तो नदी और पर्यावरण को हो रहे नुकसान को रोका जा सकता था। अब पुलिस की कार्रवाई ने विभाग की लापरवाही और गैर जिम्मेदारी को उजागर कर दिया है। लोगों ने मांग की है कि अवैध खनन में शामिल माफियाओं के साथ-साथ लापरवाह अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई