किशनगंज /सागर चन्द्रा
टाउन थाना क्षेत्र के मझिया सतभिट्टा गांव में सौतेले भाईयों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर लाठी डंडे के साथ साथ धारदार हथियार से वार कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने अपने बचाव में जमकर लाठियां भांजी।
घटना में दूसरे पक्ष के जीयाउर्रहमान, जरीफ आ़दिम और इजहार गंभीर रूप से घायल हो गया। शोरगुल को सुनकर मौके पर पहुंचे आसपड़ोस के लोगों ने किसी तरह मामले को शांत कराया और सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायलों का इलाज जारी है। वहीं घायलों ने अपनी सौतेली मां सायरा खातून के साथ साथ सौतेले भाई दिलकश, नजीर उर्फ पप्पू, अहमद और रजा सहित अन्य लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया।


























