टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह
लालपानी खनियाबाद के समीप मंगलवार टेम्पू और बाइक के बीच जोरदार टक्कर होने से एक युवक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। इस सड़क हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। दरअसल पूरा मामला टेढ़ागाछ के फतेहपुर थाना क्षेत्र का है, जहां लालपानी खनियाबाद गांव के समीप तेज रफ्तार टेम्पू एवं बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर होने की घटना घटित हो गई। हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, इतने में घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय ग्रामीणों का जमावड़ा शुरू होने लगी।
इस बीच स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की जानकारी अस्पताल में दिया। ग्रामीणों द्वारा एंबुलेंस की मदद से घायल बाइक चालक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ में भर्ती करवाया गया। इसके बाद घटना की जानकारी फतेहपुर पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची फतेहपुर पुलिस हादसे के बारे में जानकारी ली, इधर घायल बाइक चालक का चिकित्सकों के द्वारा इलाज करने के पश्चात घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल बाइक चालक की पहचान नेपाल निवासी के रूप में हुई है।