गुआबाड़ी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय फूलबन में हर्षोल्लास के साथ मना गणतंत्र दिवस

SHARE:

किशनगंज/बहादुरगंज/राज कुमार

सोमवार को बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत गुआबाड़ी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जनजाति टोला गरगांव फूलबन में गणतंत्र दिवस भव्य तरीके से मनाया गया। विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। बच्चों ने उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।


कार्यक्रम की शुरुआत झंडोत्तोलन से हुई। इसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीत, कविता और भाषण के माध्यम से संविधान और गणतंत्र के महत्व को प्रस्तुत किया। शिक्षकों ने बच्चों को संविधान की मूल भावना, अधिकार और कर्तव्यों की जानकारी दी। बच्चों के बीच मिठाईया बांटी गई।


इस अवसर पर प्रधानाध्यापक रेहान अख्तर, सहायक शिक्षक शाहबाज़, सहायक शिक्षिका सीबत देवी, लक्ष्मी कुमारी, शमीमा खातून सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। साथ ही गांव के गणमान्य लोग और अभिभावक भी कार्यक्रम में शामिल हुए।


प्रधानाध्यापक रेहान अख्तर ने कहा कि गणतंत्र दिवस बच्चों में देश के प्रति जिम्मेदारी और संवैधानिक मूल्यों की समझ विकसित करता है। विद्यालय का उद्देश्य है कि बच्चे शिक्षित होने के साथ अच्छे नागरिक बनें। उन्होंने कहा कि शिक्षा के जरिए समाज को मजबूत किया जा सकता है।


कार्यक्रम के अंत में बच्चों को प्रेरित किया गया कि वे अनुशासन, मेहनत और ईमानदारी के साथ पढ़ाई करें। उपस्थित लोगों ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना की और ऐसे आयोजनों को नियमित रूप से करने की मांग की।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई