आरएसएस की गोद में हुई गिरिराज की परवरिश, गली के आवारा बच्चों जैसी है भाषा: अख्तरुल ईमान

SHARE:

बंगाल चुनाव लड़ने को लेकर पार्टी कर रही है सर्वे

संवाददाता/ किशनगंज

एआईएमआईएम बिहार प्रदेश अध्यक्ष विधायक अख्तरुल इमान ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर तीखा हमला बोला है।ईमान ने कहा कि गिरिराज सिंह को कोई लोकलाज नहीं है।उन्होंने कहा कि ये आरएसएस के पाले हुए हैं और उनकी परवरिश राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की गोद में हुई है।

उन्होंने आरोप लगाया कि गिरिराज सिंह जैसे लोग देश की आजादी में योगदान नहीं दे पाए, क्योंकि उनके पूर्वजों ने अंग्रेजों से माफी मांग ली थी और उनकी मुखबिरी की थी ।अख्तरुल इमान ने कहा जब इनके पूर्वजों ने अंग्रेजों से माफी मांग ली और उनकी सेवा की, तो वे देश की आजादी का कद्र क्या जानेंगे? उन्होंने कहा कि भाजपा आज देश को रसातल में पहुंचा रही है क्योंकि आजादी में उनका कोई योगदान नहीं रहा।”

उन्होंने गिरिराज सिंह की भाषा पर निशाना साधते हुए कहा कि एक सम्मानित संसद सदस्य और केंद्रीय मंत्री की बोली “गली के आवारा बच्चों” जैसी हो गई है।श्री ईमान ने आगे कहा कि गिरिराज जब किशनगंज आते है तो उन्हें यहां की दाढ़ी, टोपी, मस्जिद और मीनार देखकर उन्हें पाकिस्तान नजर आता है। इमान ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी के खानदान ने आजादी की लड़ाई लड़ी है और झंडा फहराया वो नहीं फहराएगा तो कौन फहराएगा?

उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं संघ पर हमला बोलते हुए दावा किया कि जिन लोगों ने अंग्रेजों के पैरों में मालिश की, वे झंडा फहराने का हक क्या रखते हैं। “यह लोग जूते पहनकर झंडा फहराते हैं।ईमान ने आगे कहा कि गिरिराज सिंह की नागपुर में जहां से उनकी प्राइमरी एजुकेशन हुई, वहां कई वर्षों तक झंडा नहीं फहराया गया। ये झंडा फहराने का नियम ही नहीं जानते। अख्तरुल इमान ने इसे भाजपा की हिंदू-मुस्लिम उन्मादी जुमले वाली पॉलिसी का हिस्सा बताया, जिससे अवाम को उलझाकर रखा जाता है।

उन्होंने ओवैसी पर उंगली उठाने वालों पर भी कटाक्ष किया कि ओवैसी से बड़ा कोई देशभक्त नहीं हो सकता, ऐसा सोचना गलत है। दरअसल, यह विवाद तब और तेज हुआ जब गिरिराज सिंह ने असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि ओवैसी “वंदे मातरम” का विरोध करते हैं, इसलिए उन्हें राष्ट्रध्वज फहराने का कोई अधिकार नहीं। सिंह ने झंडा फहराकर राष्ट्रवादी होने का ढोंग करने का आरोप लगाया था।

उन्होंने कहा कि राष्ट्र के प्रति सम्मान दिखावा नहीं, बल्कि स्वाभाविक भाव होना चाहिए।वही पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव लड़ने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी अभी सर्वे कर रही है और असदुद्दीन ओवैसी निर्णय लेंगे कि कितने सीट पर पार्टी चुनाव लड़ेगी।ईमान ने ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा और टीएमसी की तुलना चमगादड़ से करते हुए मजलिस पार्टी को सूरज का किरण बताया ।उन्होंने कहा कि हम जहां भी जाते है लोगो को परेशानी हो जाती है।क्योंकि सूरज की किरण जरा भी निकलती है तो चमगादड़ों को परेशानी आती है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई