किशनगंज /सागर चन्द्रा
अवैध संबंध के शक में पति ने बैसाटोली निवासी साहरबानो की बेरहमी से हत्या की थी। हालांकि केस दर्ज होने के 48 घंटे के भीतर बीबीगंज पुलिस ने पत्नीहंता पति को पुर्णिया खुकशीबाग से गिरफ्ताऱ कर जेल भेज दिया। पति की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार को भी बरामद कर लिया। बताते चलें कि साहरबानो ने टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के फर्राबाड़ी खानकाह टोला निवासी इसराइल के साथ प्रेम विवाह किया था।
लेकिन इसराइल के परिजनों ने जब उन्हें अपने घर में जगह नहीं दी तो दोनों साहरबानो के मायके में रहने लगे थे। इसबीच उसे नशे की बुरी लत लग गई। नशे में वह अक्सर साहरबानो से मारपीट करता था। इस बीच इसराइल रोजगार की तलाश में गुजरात चला गया।
जहां अनैतिक कार्य में लिप्त पाये जाने पर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था। लेकिन साहरबानो ने उसकी जमानत कराने से इंकार कर दिया। गत 24 जून को जेल से रिहा होने के बाद वह अपने ससुराल पहुंचा और धारदार हथियार से वार कर साहरबानो को मौत के घाट उतार कर फरार हो गया था।इसराइल को संदेह था कि उसकी अनुपस्थिति में साहरबानो का अवैध संबंध किसी व्यक्ति के साथ स्थापित हो गया था।