Search
Close this search box.

पूर्णिया प्रक्षेत्र के आईजी सुरेश चौधरी ने टाउन थाना का किया औचक निरीक्षण, पुलिस अधिकारियों को दिए अहम निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

पूर्णिया प्रक्षेत्र के आईजी सुरेश चौधरी बुधवार शाम अचानक टाउन थाना पहुंचे। थाना पहुंचते ही पुलिस कर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।जिसके बाद आईजी ने थाना परिसर का जायजा लिया और दिशा निर्देश दिया।

वहीं आईजी ने प्रभारी थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश से थाना के कांडो की जानकारी ली और पुलिस पदाधिकारियों के समीक्षा बैठक कर कई निर्देश दिए। आईजी ने पुलिस पदाधिकारियों को आरोप पत्र समय पर तैयार करने का निर्देश दिया है साथ ही पुलिस पदाधिकारियों को थाना मे आने वाले लोगों के साथ कुशल व्यवहार करने की बात कही।

वहीं आईजी ने थाने के सभी पंजीयो का बारीकी से जांच की। उन्होंने कहा बकरीद को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है और बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण से संपन्न कराने को लेकर काफी तादाद में पुलिस कर्मियों की तैनाती विभिन्न स्थानों पर की गई है साथ ही उन्होंने कहा सोशल मीडिया पर भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है सोशल मीडिया पर किसी तरह की अफवाह किया है गलत पोस्ट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पूर्णिया प्रक्षेत्र के आईजी सुरेश चौधरी ने टाउन थाना का किया औचक निरीक्षण, पुलिस अधिकारियों को दिए अहम निर्देश

× How can I help you?