रिपोर्ट :बिपुल विश्वास
फारबिसगंज में भाजपा द्वारा लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन नगर अध्यक्ष रजत सिंह की अध्यक्षता में दसआना कचहरी स्तिथ बूथ पर किया गया,जिसमें केन्द्र की मोदी सरकार की विभिन्न जन उपयोगी योजनाओं से लाभान्वित हुये लाभार्थियों से भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने भेंट मुलाकात कर चर्चा की।
भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर विशेष जनसंपर्क अभियान एक माह तक चलाया जा रहा है, जिसके तहत भाजपा लगातार अनेक कार्यक्रम आयोजित कर जनता से सीधे संवाद व संपर्क स्थापित कर रही है। आयोजित लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित करते हुये नगर अध्यक्ष रजत सिंह ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार की आम जनता से जुड़ी योजनाओं का लाभ जन जन को मिल रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश विकास की ऊँचाईयों को छू रहा है। वही भाजपा नेता अविनाश कन्नौजिया अंशु,प्रसेनजीत चौधरी एवं शिवानी सिंह ने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुई कहा कि केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना,गरीब कल्याण अन्न योजना,उज्ज्वला योजना, जन धन खाता, किसान सम्मान निधि, ई श्रम कार्ड आदि अनेक योजनाओं से शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के आम जन लाभान्वित हुये हैं।
मोदी सरकार के नौ वर्ष देश को नई दिशा देने वाले रहे हैं। केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ घर घर पहुँचे, इसके लिये भाजपा कार्यकर्ता सतत प्रयास कर रहे है ।मौके पर भाजपा नेता अरुण निराला,रजत रंजन राजू,शिवराम शर्मा,प्रमोद पासवान,अजय साह,राजकुमार सिंह,राणा सिंह,महेश पासवान,गोपाल साह,राजकुमार सिंह,रामू पाल,विकाश कुमार,प्रदीप राय,भोला साह,नुकुल चंद्र दे,गोपाल प्रसाद दहाल,संजुला देवी,गौरव कुमार,मुन्ना कुमार,कनिष्क कुमार सहित दर्जनों लाभार्थी मौजूद थे।




























