प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री मंहिदा राजपक्षे को फोन पर बधाई दी 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/एजेंसी 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री श्री मंहिदा राजपक्षे को संसदीय चुनाव में जीत के लिए बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने श्री राजपक्षे को कल फोन कर बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने कोविड-19 महामारी के कारण उत्‍पन्‍न बाधाओं के बावजूद प्रभावी तरीके से चुनाव आयोजित करने के लिए श्रीलंका की  सरकार और वहां के चुनावी संस्थानों की सराहना की। उन्होंने चुनाव में पूरे उत्‍साह के साथ भाग लेने के लिए श्रीलंका के लोगों की भी सराहना की और कहा कि इससे दोनों देशों द्वारा साझा किए जाने वाले मजबूत लोकतांत्रिक मूल्य परिलक्षित होते हैं।


प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव के आ रहे परिणाम श्रीलंका पोदुजाना पेरमुना (एसएलपीपी) पार्टी के शानदार प्रदर्शन का संकेत देते हैं। उन्‍होंने इसके लिए श्री राजपक्षे को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
अपनी पहले की सौहार्दपूर्ण और सकारात्‍मक मुलाकात को याद करते हुए दोनों नेताओं ने भारत-श्रीलंका के बीच अरसे से चले आ रहे बहुआयामी संबंधों को मजबूत करने की साझा प्रतिबद्धता  दोहराई।

उन्होंने द्विपक्षीय सहयोग के सभी क्षेत्रों में शीघ्र प्रगति के महत्व पर भी बल दिया।
प्रधानमंत्री ने श्री राजपक्षे को भारत के बौद्ध तीर्थस्‍थल कुशीनगर में एक अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अडडा बनाए जाने की भी जानकारी दी और कहा कि कुशीनगर श्रीलंका से पर्यटकों का अपने यहां  जल्‍दी  आने की उम्‍मीद करता है।


दोनों नेताओं ने कोविड महामारी से उत्‍पन्‍न चुनौतियों का समाधान करने और द्विपक्षीय संबंधो को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए निकट संपर्क बनाए रखने पर सहमति व्‍यक्‍त की।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री मंहिदा राजपक्षे को फोन पर बधाई दी