पटना /डेस्क
बिहार में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 1012 पहुंच चुकी है । देर शाम स्वस्थ विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य के अलग अलग स्थानों पर 7 नए मरीज मिलने के बाद 1012 पहुंच चुकी है ।जरूरत है सभी को लॉक डाउन नियमो का पालन करने की ताकि महामारी से बचा जा सके ।






























