किशनगंज:गायत्री परिवार द्वारा मासिक विचार गोष्ठी का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में रविवार को गायत्री परिवार इकाई प्रखंड कोचाधामन बालूबाड़ी में मासिक विचार गोष्ठी आयोजित की गई । गोष्ठी में जिले में चल रहे विभिन्न रचनात्मक कार्य एवं आगामी कार्यो पर परिचर्चा हुआ । गोष्ठी जिला संयोजक सौरभ कुमार की अध्यक्षता में हुआ ।

उक्त बैठक में प्रखण्ड कोचाधामन से सेकड़ो सक्रिय परिजन बैठक में सम्मिलित हुए । जिसमें आगामी कार्यक्रम 21 जून योग दिवस पर सभी प्रखण्ड स्तर योग दिवस मनाया जाएगा । साथ ही प्रत्येक घर घर में एक कुण्डीय गायत्री यज्ञ पौधारोपण घर घर गंगा जल स्थापना साहित्य गुरु ग्रंथ स्थापना किया जाएगा ।

ट्रस्टी मिक़्क़ी साहा ने कहा कि सर्वसम्मिति से यह निर्णय लिया गया कि जिले में कोई भी कार्यक्रम गायत्री परिवार ट्रस्ट के रशीद पर किया जाएगा । ओर कार्यक्रम की जानकारी गायत्री ट्रस्ट व जिला समन्वय समिति को ध्यान में रखकर किया जाएगा ।

सभी को बढ़चढ़ कर कार्यक्रम में सहयोग करने की अपील की गयी । इस अवसर पर ट्रस्टी सुदामा राय सोहन लाल मंडल पंचानंद सिंह ब्रह्मदेव सिंह बीना देवी भानु सिंह वरुण सिंह नव कुमार वृज मोहन सुनील कुमार कृष्णा प्रसाद राजेन्द्र देवेन्द्र लाल दस श्रवण सिंह सिप्टी सिंह हरि पंडित गायत्री परिवार के परिजन मौजूद थे ।

किशनगंज:गायत्री परिवार द्वारा मासिक विचार गोष्ठी का किया गया आयोजन