किशनगंज /प्रतिनिधि
बिहार संगठन यात्रा के क्रम में , संस्था शिरोमणि श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के अध्यक्ष श्री मनसुखलाल जी सेठिया व उनकी टीम का रविवार को किशनगंज पहुंचे। जहा महासभा के सभी पदाधिकारियों का कन्यामण्डल की सदस्य सुश्री दिव्या बोथरा ने तिलक कर तेरापंथ भवन में भव्य स्वागत किया गया ।

ज्ञानशाला की प्रसिक्षिकाओ ने मंगलाचरण से कार्यक्रम की शुरुआत की। स्थानीय सभा के अध्यक्ष विमल दफ्तरी ने सभी महानुभावों का अभिनंदन करते हुए विगत वर्ष के कृत कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया । महासभा के संरक्षक श्री राजकरण दफ्तरी ने सभी का स्वागत करते हुए अपना वक्तव्य रखा ।

किशनगंज सभा प्रभारी नोरतन दुगड़ ने अपना प्रतिवेदन दिया एवम किशनगंज क्षेत्र के विषय में जानकारी दी । स्थनीय महिला मंडल की अध्यक्षा संतोष दुगड़ ने भी अपने विचार रखे । महासभा के उपाध्यक्ष श्रीमान नेमीचंद बोथरा, एवं महासभा के आंचलिक प्रभारी श्री अनूप बोथरा ने अपने सारपूर्ण विचार व्यक्त दिया । तत्पश्चात महासभा के अध्यक्ष श्रीमान मनसुखलाल सेठिया ने अपने वक्तव्य द्वारा सभा रजिस्ट्रेशन, संघीय कार्यक्रम,शनिवार की सामायिक, ज्ञानशाला उपक्रम आदि महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार रखे ।
अपने वक्तव्य में अध्यक्ष ने किशनगंज मर्यादा महोत्सव के दौरान , क्षेत्र के सभी समाजों की एकजुटता का विशेष रूप से उल्लेख किया । इसके अतिरिक्त युवा पीढ़ी को संघ एवं संघीय कार्यक्रम की ओर आकर्षित करने हेतु सभाओं द्वारा क्या प्रयत्न किया जाने चाहिए , इस बात बार भी प्रकाश डाला । महासभा के प्रभारी श्री पारस बोथरा, श्री राजेश पटावरी, श्री मांगीलाल बोथरा, श्री सुजानमल सेठिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए।बिशनपुर उपसभा के संयोजक श्री भरत भंसाली ने भी अपने विचार व्यक्त किए । सभा के सहमंत्री श्री कमल छोरिया ने मंच का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन किया अंत में सभी ने अल्पाहार करके कार्यक्रम की समाप्ति की ।


























