किशनगंज /सागर चन्द्रा
टाउन थाना पुलिस ने चोरी मामले के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। धरमगंज मिंया बस्ती निवासी मो.कैश पिता जमरूद्दीन विगत तीन माह से पुलिस को चकमा दे रहा था। लेकिन एएसआई संजय यादव ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर उसे कैलटैक्स चौक के समीप से गिरफ्तार कर लिया।
बुधवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। बताते चलें कि आरोपी कैश अपने साथियों के साथ मिलकर शहर में आतंक मचा रखा था। गत 28 मार्च को गिरोह ने धरमगंज केला बगान निवासी प्रमिला तिवारी के घर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
मामले की जांच कर रही पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी के सामान के साथ छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन कैश लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। हालांकि मामले का एक अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।