Search
Close this search box.

किशनगंज :शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन ।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जागरूकता फैलाने के लिए क्रिकेट टीम ने अपना नाम रखा Covid 19,

ग्रामीणों ने क्रिकेट मैच का खूब उठाया आनंद

किशनगंज/इरफान

 पोठिया प्रखंड अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत में सी एस के क्लब मिलीकबस्ती के मास्टर मेराज, चौधरी,मुस्ताक, सद्दाम, तौफीक , इम्तियाज, तालीम, मुम्ताज, जमील, नवाजु, शहीद, शकील शहनाज और मास्टर अनसारुल द्वारा नाईट शाॅर्ट बाउंड्री  क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिस में कुल 36 टीमों  ने हिस्सा लिया ।

मालूम हो कि सभी टीमों के खिलाड़ियों ने मुंह में मास्क लगाकर बारी – बारी से मैच खेलने मैदान में उतरे। फाइनल मैच कोविड – 19 और देहलबाड़ी के बीच  हुआ । जिसमें कोविड – 19 ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का  निर्णय लिया। कोविड – 19 की तरफ से मेनसन (मेहफुज) और तौसिफ ओपेनर के रूप में मैदान में उतरे और मैनसन 9 चौके के बदौलत टीम का रन 49 पहुंचा दिया। जिसका पीछा करते हुए देहलबाड़ी टीम के सलामी बल्लेबाज यासीन और रब्बानी ने भरपूर कोशिश की ।

यासीन ने अपने बल्लेबाजी का कमाल देखते हुए लगातार चार चौका लगाए। लेकिन कुछ कारगर  साबित नहीं हुआ। इसी तरह देहलबाड़ी के टीम 4 ओवर में 6 विकेट खोकर महज 34 रन ही बना पाए। और कोविड – 19 को 15 रन से जीत हासिल किए । कोविड – 19 टीम के कप्तान जावेद ने कहा कि हमारे ओपेनर बल्लेबाज के एलावे नाजीम, तौफीक, रहमत, कासिफ, इबरार, राही, मुबारक, रहमत, रेहान जैसे खिलाड़ी शामिल हैं ।

जिससे खेलने में महारत हासिल हैं। कई बार मुश्किल हालात से निपटकर मैच जीतने में कामयाब रहे हैं । देहलबाड़ी टीम के कप्तान शौकत अली ने कहा कि हमारे सभी खिलाड़ी बेहतर खेले कभी हार तो कभी जीत यह तो होते रहते हैं। हम सभी खिलाड़ी बेहतर खेलने के लिए और कोशिश करेंगे। जहाँगीरपुर, दामलबाड़ी पंचायत के खेल प्रेमियों ने सामाजिक दुरी का ख्याल रखते हुए खूब मैच का आनंद लिया। इस मौके पर चेयरमेन असीरुद्दीन, हलीमुद्दीन, बसीरुद्दीन सहित अन्य मौजूद रहे ।

किशनगंज :शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन ।

× How can I help you?