पटना/डेस्क
राजधानी पटना में कोरोना का महा विस्फोट लगातार जारी है । मालूम हो कि गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक पटना में सर्वाधिक 630 नए कोरोना के मरीज मिले हैं जिसके बाद हड़कंप मच गया है ।
बिहार स्वास्थ विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटो में कोरोना के 3416 नये मरीज मिले है ।जिसके बाद
बिहार में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 68148 पहुंच चुकी है ।राजधानी पटना 603, पूर्णिया 80,किशनगंज 24 सहित कटिहार में 234 जबकि अररिया में 77 नए मरीज मिले है । सूबे के अन्य जिलों में भी बड़ी संख्या में मरीज मिले है ।
बता दे कि बिहार में आगामी 16 अगस्त तक सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर पूरी तरह रोक है । वहीं मॉल सहित होटल भी बंद है उसके बाद इतनी संख्या में मरीजों के मिलने से लोग भयभीत देखे जा रहे हैं ।
देखे जिला वार सूची




























