देश/डेस्क
अहमदाबाद के श्रेय अस्पताल में आज सुबह आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई। घटना में 8 लोगों की मौत हुई है।वहीं अन्य मरीज़ों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है। आग के कारणों का अभी पता नहीं चला है ।घटना के बाद मौके पर पहुंचे जेसीपी राजेन्द्र असारी ने बताया कि जांच में हमारे सामने जो भी तथ्य आएंगे उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी ।
सीएम विजय रूपानी ने अस्पताल में आग लगने की घटना पर जांच के आदेश दिए हैं।गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव संगीता सिंह को जांच की जिम्मेवारी सौंपी गई है ।
बता दे कि आग के बाद पूरे अस्पताल में अफरा तफरी मच गई और किसी तरह मरीजों को सिफ्ट किया गया है जिसमें कई लोग झुलस गए हैं ।

घटना के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है और मृतकों को 2 लाख रुपए एवं घायलों को 50 हजार रूपए अनुदान की घोषणा की है ।पीएम ने स्वयं ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की है ।पीएम ने गुजरात के मुख्य मंत्री विजय रूपानी और स्थानीय मेयर से भी फोन पर बात कर घटना कि जानकारी ली है ।



























