देश: सुशांत सिंह मौत मामले की सीबीआई जांच की मांग को केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

 सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच अब सीबीआई करेगी मालूम हो कि सुशांत के परिवार की मांग पर बिहार सरकार द्वारा सीबीआई जांच हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया था जिसपर गृह मंत्रालय की मुहर लग चुकी है और सरकार ने सीबीआई जांच को मंजूरी दी है ।

वहीं दूसरी तरफ सुशांत  की पूर्व प्रबंधक दिशा सलियान  की मौत की सीबीआई जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल हुई है। याचिका में कहा गया है कि दोनों मौतें आपस में जुड़ी हुई हैं। इससे पहले अभिनेत्री रिया चक्रवती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अपनी टिप्‍पणी में कहा कि प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत  की मौत की सच्चाई सामने आनी ही चाहिए।

सुनवाई के दौरान ही केंद्र सरकार ने शीर्ष अदालत को बताया कि उसने इस मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंपने की बिहार सरकार की सिफारिश स्वीकार कर ली है। सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति ऋषिकेष राय की एकल पीठ ने महाराष्ट्र और बिहार सरकार के साथ ही सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्ण किशोर सिंह को निर्देश दिया कि वे रिया की उक्‍त याचिका पर तीन दिन के भीतर जवाब दाखिल करें।

मालूम हो कि अदालत ने महाराष्ट्र सरकार से भी जवाब मांगा है। 


बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के पिता द्वारा पटना के राजीव नगर थाने में 24 जुलाई को दर्ज कराई गई एफआइआर को मुंबई पुलिस के पास भेजने की गुहार लगाते हुए सर्वोच्‍च न्यायालय में याचिका दाखिल की है। केके सिंह की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी में रिया पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है। सुनवाई के दौरान अदालत ने मुंबई पुलिस को अब तक की जांच की प्रगति रिपोर्ट भी पेश करने का निर्देश दिया। 

देश: सुशांत सिंह मौत मामले की सीबीआई जांच की मांग को केंद्र सरकार ने दी मंजूरी