किशनगंज : श्री राम मंदिर भूमि पूजन के मौके पर शहर में एक साथ होली दीपावली मनाई गई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/संवादाता

मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले में आज अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए हुए भूमि पूजन को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखा । जिले के राम भक्तो ने अपने अपने स्तर से भूमि पूजन पर खुशी का इजहार किया और एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर और मिठाई खिला कर खुशियां बांटी गई ।

सोशल मीडिया पर राम भक्तो ने अपनी भावनाओं को शब्दों में बयान कर इस ऐतिहासिक पल का गवाह बने ।शहर के गांधी चौंक पर संघ और अनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े और मिठाई का वितरण भी इस मौके पर किया गया ।उत्साहित कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज धर्म और आस्था की जीत हुई है ।इस मौके पर रविजीत सिंह , गगनदीप सिंह,अमित कुमार,राकेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

वहीं दूसरी तरफ अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण भूमि पूजन के शुभ अवसर पर किशनगंज के मोतीबाग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह देव दास और स्कूल के शिक्षकों के द्वारा 51 पौधरोपण किया गया।साथ ही जिले के हवाई अड्डा स्थित काली मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भगत सिंह प्रभात शाखा एवं लक्ष्मी बाई प्रभात शाखा के द्वारा विधिवत पूजा पाठ की गई और प्रसाद के रूप में 151 लड्डू का भोग लगाया गया।

किशनगंज : श्री राम मंदिर भूमि पूजन के मौके पर शहर में एक साथ होली दीपावली मनाई गई