पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पोस्टर पर पटना में पोती गई कालिख ,भक्तो में आक्रोश 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना /प्रतिनिधि

पटना में बाबा धीरेंद्र शास्त्री के कथा के अंतिम दिन उनके पोस्टर पर कालिख पोतने का मामला प्रकाश में है ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक पोस्टर में बाबा के खिलाफ अपशब्द भी लिखे गए हैं ।मालूम हो कि रात के अंधेरे में पोस्टर पर कालिख पोती गई है ।पटना के डाकबंगला चौराहा, इनकम टैक्स गोलंबर के पास लगे पोस्टर पर कालिख पोते जाने के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है । 

मालूम हो कि आज पंडित धर्मेंद्र शास्त्री के कथा का अंतिम दिन है। पूर्व उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने घटना की निंदा करते हुए कहा की राजनैतिक विरोध की वजह से इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। श्री प्रसाद ने कहा की जिस तरह से महागठबंधन के नेताओ ने पूर्व में बयान दिया था उसी का यह नतीजा है ।उन्होंने कहा की बाबा को सुनने के लिए नेपाल और बिहार से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे है जो की महागठबंधन के नेताओ को हजम नहीं हो रहा है।पोस्टर पर कालिख पोते जाने के बाद राजनीति गर्म होने की संभावना है।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पोस्टर पर पटना में पोती गई कालिख ,भक्तो में आक्रोश