किशनगंज /सागर चन्द्रा
नाबालिग बच्ची के साथ अप्राकृतिक यौनाचार के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है।मामले को लेकर पीड़िता की दादी ने महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के बाद महिला थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार टाउन थाना क्षेत्र निवासी शमशेर पिता अकबर अली गत दो मई की शाम दस वर्षीय नाबालिग बच्ची को रुपए का प्रोलोभन देकर बहला फुसला कर गलत काम करना चाह रहा था।
लेकिन तभी पीड़ित बच्ची शोर मचाने लगी। इससे पूर्व भी वह पीड़िता के साथ दुराचार का प्रयास कर चुका था। लेकिन उस वक्त मोहल्ले के लोगों ने आरोपी को रंगेहाथ पकड़ कर उसकी पिटाई की थी। बाद में मामले को रफादफा कर दिया गया। लेकिन इसके बावजूद भी वह फिर से पीड़िता के साथ छेडख़ानी करने लगा। जिसकी जानकारी दिये जाने के बाद परिजन पुलिस के समक्ष जा पहुंचे।

























