किशनगंज /प्रतिनिधि
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्से में बिजली आती है और अपना झलक दिखा कर शीघ्र गायब हो जाती है। बिजली की इस अव्यवस्था को लेकर क्षेत्रीय बिजली उपभोक्ताओं में आक्रोश देखा जा रहा है।
इधर शुक्रवार के सुबह से ही क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहा। वही बिजली उपभोक्ता मिस्टर आलम, राही गह्वर, सब्बीर आलम, अबू सईद आदि बिजली उपभोक्ताओं ने बताया की बिजली की लचर व्यवस्था विभागीय उपेक्षा के कारण हो रहा है।
अगर बिजली विभाग के कर्मचारी को अपने उपभोक्ताओं का ख्याल होता तो क्षेत्र में नियमित बिजली की आपूर्ति होती। जिस वजह से लोगों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, आपूर्ति बाधित रहने से बच्चों के पढ़ाई लिखाई छोटे-मोटे दुकानदारों को भारी परेशानी होती है, ग्रामीणों ने टेढ़ागाछ में बिजली आपूर्ति नियमित रूप से बहाल की मांग की है।

























