दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पत्नी को छोड़ पति ने की दूसरी शादी,जांच में जुटी पुलिस

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

बहादुरगंज थाना क्षेत्र निवासी महिला ने अपने पति व ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार पीड़िता नूरी बेगम की शादी सात वर्ष पूर्व गुणा चौरासी निवासी मो० आजम उर्फ मुन्ना के साथ हुई थी।

जिससे उन्हें एक पुत्र भी है। लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही पति एवं ससुराल वाले दहेज की मांग कर उसे प्रताड़ित करने लगे। जिसके दबाव में आकर पीड़िता के मायके वालों ने बेटी का घर बसाने के लिए कई बार ससुराल पक्ष को रूपया भी दिया।

लेकिन इस बीच पीड़िता को जानकारी मिली कि पति मो आजम ने गांव की ही जाकेरुन बेगम से भी शादी कर ली है। इससे पूर्व भी वह कई लड़कियों से शादी कर उन्हें भी छोड़ चुका है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई