Search
Close this search box.

अररिया फारबिसगंज के बीच सड़क हादसे में बाल बाल बचा परिवार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /ठाकुरगंज /रणविजय


दिल्ली से सड़क मार्ग होते हुए ठाकुरगंज स्थित अपने घर लौट रहे निजी चारपहिया वाहन से वार्ड संख्या दो के गोविंदपुरी निवासी विजय प्रभाकर अपने परिवार समेत सड़क हादसे में बाल बाल बच गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना अररिया-फारबिसगंज के बीच नेशनल हाइवे 327 ई की है जहाँ शुक्रवार के दिन एक टोलटैक्स के समीप श्री प्रभाकर का वाहन एक अन्य वाहन से टकरा गई है शुक्र है वाहन में सवार सभी सदस्यों द्वारा सीट बेल्ट लगाने के कारण उन्हें मामूली चोट का शिकार होना पड़ा है। विजय प्रभाकर गुरुवार प्रातः दिल्ली सरकार से ई-पास बनाकर अपनी धर्मपत्नी दो बच्चों व ड्राइवर के साथ सड़क मार्ग से घर लौट रहे थें कि एक सड़क हादसे के शिकार हो गए हैं।इस घटना में उनके निजी वाहन को नुकसान भी पहुंचा है।जिसे वे वहीं छोड़ पीछे पीछे अजमेर से आ रही गर्ल्स हाईस्कूल की सेवानिवृत प्राध्यापिका व ठाकुरगंज निवासी के वाहन से वे लोग अंततः सुरक्षित ठाकुरगंज पहुंचकर ब्लॉक में होम कवारंटीन के लिए शपथ पत्र समर्पित कर घर की ओर प्रस्थान कर गए।

अररिया फारबिसगंज के बीच सड़क हादसे में बाल बाल बचा परिवार

× How can I help you?