सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान, पुलिस व जनप्रतिनिधियों ने गुलाब देकर वाहन चालकों से की हेलमेट पहनने की अपील

SHARE:

संवाददाता:विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ थाना पुलिस द्वारा गुरुवार को सड़क सुरक्षा अभियान के तहत एक व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस अभियान में स्कूली छात्र- छात्राओं,स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। अभियान टेढ़ागाछ थाना परिसर से प्रारंभ होकर अस्पताल चौक, ब्लॉक चौक होते हुए टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय के सामने मुख्य सड़क तक चलाया गया। इस दौरान वाहन चालकों को रोककर उन्हें गुलाब का फूल भेंट किया गया और प्रेमपूर्वक हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की अपील की गई।

पुलिस एवं जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जीवन अत्यंत अनमोल है और सड़क पर थोड़ी सी लापरवाही पूरे परिवार को गहरे दुःख में डाल सकती है। जब कोई व्यक्ति घर से निकलता है तो परिवार के सदस्य यह उम्मीद करते हैं कि वह सुरक्षित घर वापस लौटे। ऐसे में हेलमेट और यातायात नियम जीवन रक्षा का सबसे बड़ा साधन हैं।
बहादुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में अधिकांश मौतें केवल हेलमेट नहीं पहनने और तेज रफ्तार के कारण होती हैं।

यदि लोग नियमों का पालन करें तो दुर्घटनाओं में काफी कमी लाई जा सकती है। अंचलाधिकारी शशि कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि समाज के हर वर्ग की सहभागिता जरूरी है। स्कूली बच्चों की भागीदारी यह संदेश देती है कि आने वाली पीढ़ी सुरक्षित और जिम्मेदार नागरिक बने। वही थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम ने कहा कि टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर आगे भी लगातार अभियान चलाया जाएगा।

हेलमेट पहनना कानून के साथ-साथ आत्मरक्षा का भी माध्यम है। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि वे नियमों का पालन कर खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।इस मौके पद जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल समसी, मुखिया अबू बकर ,सरपंच नौशाद आलम समाजसेवी मुस्ताक आलम, अकरम आलम और अबू बसर सब इंस्पेक्टर रितेश कुमार, विकास कुमार, निमा कुमारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई