संवाददाता/किशनगंज
पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत शीतलपुर पंचायत और बुधरा पंचायत की सीमा पर गुरुवार को एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार शीतलपुर पंचायत के खजूरबाड़ी गांव से करीब एक किलोमीटर उत्तर, डोमनी झील नामक स्थान के पास 40 से 45 वर्ष आयु के युवक का शव बरामद किया गया है।ग्रामीणों द्वारा शव देखे जाने के बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया।
थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार ने बताया कि मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि किसी अन्य स्थान पर हत्या कर शव को यहां लाकर फेंका गया है।पुलिस द्वारा मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।




























