सूरत सेशन कोर्ट द्वारा राहुल गांधी की याचिका को खारिज किए जाने के बाद बीजेपी नेता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर जोरदार निशाना साधा है। श्री पात्रा ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा की कोर्ट का फैसला गांधी परिवार के मुंह पर तमाचा है। उन्होंने कहा की आज सूरत की कोर्ट से सिद्ध होता है कि कानून सबके लिए बराबर है। जिस पिछड़े वर्ग के लिए राहुल गांधी ने आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था और उन्हें गाली देने का काम किया था… और ये सब करके गांधी परिवार को लगता था कि वो बचकर निकल जाएंगे, वह नहीं हो पाया है।
श्री पात्रा ने कहा की राहुल गांधी को सूरत की कोर्ट से जो सजा मिली थी, उस सजा पर सूरत की अपीलीयट कोर्ट से रोक लगेगी… इस पर बहुत सारी चर्चाएं हो रही थीं। आज जो सूरत की अपीलीयट कोर्ट का फैसला आया है, उससे पूरे देश में खुशी का माहौल है।
उन्होंने कहा की आज के इस फैसले से एक बात स्पष्ट होती है कि इस देश में संविधान का राज है, परिवार का राज नहीं है और किसी भी परिवार के लिए preferential treatment नहीं हो सकता है।गौरतलब हो की कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कोर्ट ने मोदी उपनाम को लेकर आपत्ति जनक टिप्पणी की थी जिसे लेकर कोर्ट द्वारा दो साल की सजा सुनाई गई थी।
Post Views: 436