Search
Close this search box.

बिहार : अनोखा मामला ! पति ने अपनी पत्नी को उसके पूर्व प्रेमी से मिलवाया ।करवाई शादी 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

विजय कुमार साहा

परिवार और समाज की रजामंदी से चांदनी ने प्रतिनिधि के मौजूदगी मे की दुसरी शादी- आज से देवनारायन नही नीतीश होंगे पति 


फिल्म के कहानियों में हमने आज तक देखा होगा कि पति अपने पत्नी को उसके पूर्व प्रेमी से मिलवाता है और शादी भी करवाता है ।

लेकिन किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखण्ड में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है । जहा एक पति ने अपनी पत्नी का दुबारा विवाह उसके पूर्व प्रेमी से करवाया है ।

मामला जिले के टेढ़ागाछ -प्रखंड क्षेत्र के पिपरा गांव का है जहां  आज समाज और परिवार की रजामंदी और जनप्रतिनिधी की मौजूदगी मे एक अनोखा शादी समपन्न हुआ है ।मालूम हो कि चांदनी देवी पिता क्ष्रवन लाल साकिन डुगडुगी थाना जिया पोखर की शादी एक साल पुर्व  देव नारायण   से हुई थी, तब  से ही पति पत्नी के बीच अनबन होते रहता था, तभी चार दिन पहले वह नितीश  साह ग्राम पिपरा थाना फतेहपुर के यहां पहुंची ।

जिसके बाद दोनो पक्षो के बीच बात चीत का सिलसिला जारी  हुआ और आज दोनो परिवार की आपसी रजामंदी के बीच सरपंच अंजर आलम और जाप नेता सहित ग्रामीणों की मौजूदगी मे एक दुुसरे के साथ शादी के बंधन मे बांध दी गई ।

वही चांदनी के पुर्व पति देवनारायन ने भी इस शादी मे रजा मंदी दी है ।हर एंगल से देखा जाए तो मामला प्रेम प्रसंग का है  
वहीं , सरपंच और परिवारों के बीच नीतिश ने जिन्दगी भर चांदनी देवी (जो अब उसकी पत्नी है) पहले की जिन्दगी पर टीका टिप्पनी न करने और जिन्दगी भर साथ रखने और कभी किसी तरह का दबाव न डालने की बात लिखित रूप मे दी  है । 

जबकि  चांदनी देवी ने भी देव नारायण साह पिता नेमुला सहा पर कभी पति न होने का दावा करने का लिखित रूप मे दिया है ।  चांदनी देवी ने नीतिश के संग जीवन यापन करने और आगे किसी के साथ इस  तरह की घटना  न करने की वादा लिखित रूप मे दिया और दोनो पति पत्नी बनने के बाद काफी खुश दिखे और दोनो के प्यार की जीत हुई ।

बिहार : अनोखा मामला ! पति ने अपनी पत्नी को उसके पूर्व प्रेमी से मिलवाया ।करवाई शादी 

× How can I help you?