Search
Close this search box.

बिहार :विधान सभा के मानसून सत्र में विपक्ष का हंगामा ।उप मुख्यमंत्री ने अनुपूरक बजट सदन में किया प्रस्तुत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

227 अरब 77 करोड़ 32 लाख 9 हजार का अनुपूरक बजट सदन में  पेश किया गया जिसे विधान सभा ने  स्वीकृति दी है ।

विपक्षी दल राजद और वामदलों ने किया हंगामा

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच सीबीआई से करवाने की भी उठी मांग

पटना /डेस्क 

विधान सभा के मॉनसूनसत्र का आयोजन ज्ञान भवन में हो रहा है । कोरोना काल में सत्र का आयोजन किया गया है । सत्र आरंभ से पूर्व ही राजद सदस्यों ने कोरोना को लेकर हंगामा किया वहीं सीपीआईए के विधायक ने भी   बाढ़ और करोना को लेकर  हंगामा किया और  स्वास्थ्य मंत्री को भी बर्खास्त करने की मांग सदस्य द्वारा कि गई ।

वहीं विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने सदस्यों को जानकारी देते हुए कहा कि भोजन अवकाश नहीं होगा ।
श्री चौधरी ने सत्र के आरंभ में अपने संबोधन में कहा कि कोरोना मानव जाति और विज्ञान के लिए चुनौती है और हमें विश्वास है कि सभी मिल कर इस चुनौती का मुकाबला करेंगे और सफल होंगे ।

श्री चौधरी ने निर्देश देते हुए  कहा कि 4,5,6 अगस्त को सदन में पूछे जाने वाले प्रश्नों को संबंधित विभाग को भेज दिए जाए और 15 दिनों के अंदर उनका उत्तर माननीय सदस्य को उपलब्ध करा दिए जाए ।उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने  वितीय वर्ष 2021 का अनुपूरक बजट सदन पटल पर रखा साथ ही बिहार लोक   शिकायत निवारण अधिकार संशोधन विधेयक 2020 सदन में स्वीकृत किया गया ।मालूम हो कि मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने विधेयक को सदन में पेश किया था ।

विधान सभा सत्र में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने  227 अरब 77 करोड़ 32 लाख 9 हजार का अनुपूरक बजट सदन में  पेश किया गया जिसे विधान सभा ने  स्वीकृति दी है ।

उप मुख्यमंत्री ने सदन को जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना संकट की वजह से अप्रैल तक 81% कम कर संग्रह हुआ है ।

संकट के बावजूद वेतन में कोई कटौती नहीं की गई है, जबकि अन्य राज्यों में किया गया है8538 करोड़ रूपया कोरेंटाइन में आने वाले मजदूरों पर खर्च किया गया , साथ ही कहा कि केंद्र और बिहार सरकार ने 20 हजार करोड़ गरीबों पर खर्च किया हैअगर जरूरत पड़ी तो सरकार कर्ज लेगीअभी हमने 5000 करोड़ कर्ज लिया है ।केंद्र ने 22 हजार 500 करोड़ कर्ज लेने की अनुमति दी है

बिहार :विधान सभा के मानसून सत्र में विपक्ष का हंगामा ।उप मुख्यमंत्री ने अनुपूरक बजट सदन में किया प्रस्तुत

× How can I help you?