किशनगंज /सागर चन्द्रा
भारत बांग्लादेश सीमा की सुरक्ष में तैनात बीएसएफ जवानों ने एक बांग्लादेशी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है। किशनगंज सेक्टर के अधीन आने वाले मालदाखंड बीओपी पर तैनात 72 वीं बटालियन के जवानों ने आरोपी को उसवक्त गिरफ्तार किया जब वह चोरीछिपे भारतीय तारबंदी को पार कर बांग्लादेश सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान बांग्लादेश के ठाकुरगांव जिले के रानी शांकल, गोगर निवासी 21 वर्षीय
अमल चंद्र राय के रूप में की गई है। तलाशी के दौरान उसके पास से 7,320 भारतीय रुपये सहित एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह नेपाल में मजदूरी करता है और आगामी त्योहार के लिए घर वापस जा रहा था। बहरहाल गिरफ्तार आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद उसे अग्रतर कार्रवाई के लिए पुलिस के हवाले कर दिया गया।
Post Views: 114