सुपौल /सोनू कुमार भगत
पिपरा थाना क्षेत्र में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। दरअसल घटना पिपरा थाना क्षेत्र में देर शाम अमहा के समीप एनएच 106 पर अपराधियों ने कृषि विभाग में कार्यरत एक कर्मी का बाइक छीनने में असफल होने पर हथियार के बट से मारकर उसे घायल कर दिया है, घटना के वक्त कृषि विभाग के कर्मी वीरेंद्र कुमार ने शोर मचाया जिससे सड़क से गुजर रहे राहगीर वहां रुकने लगे।
पासा पलटते देख अपराधी मौका पाकर अपना बाइक भी छोड़कर भाग निकले। इस घटना में घायल कृषि विभाग के कर्मी अमहा निवासी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि वे जिला कृषि कार्यालय में मीटिंग कर वापस अपने घर अमहा लौट रहे थे, इसी दरमियान जब वे अपने गांव पहुंचने ही वाले थे कि घर से कुछ ही दूरी पर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उसे रोक दिया।
जिसके बाद अपराधियों ने उसके पास जो भी रुपए थे ले लिया। फिर बाइक की चाभी भी ले ली और उसे हथियार के बट से सिर पर प्रहार कर घायल कर दिया, जब अपराधी उसका बाइक लेकर भागने का प्रयास किया तो वीरेंद्र कुमार ने हिम्मत करके बाइक को पकड़कर अपराधियों को गिरा दिया। जिसके बाद उन्होंने हल्ला मचाया, जिसके बाद सड़क पर चलने वाले राहगीर वहां रुकने लगे, इसी बीच अपराधी मौका पाकर वहां से भाग खड़े हुए।
जिसमे अपराधी का बाइक भी घटना स्थल पर ही छूट गया। अपराधी के बाइक को ग्रामीणों ने अपने कब्जे में ले लिया है। इधर घायल कृषि विभाग के कर्मी वीरेंद्र कुमार को इलाज के लिए पिपरा अस्पताल लाया गया। जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पिपरा पुलिस भी वहां पहुंच गई है और घटना की जांच में जुट गई है। घटना से आसपास के इलाके में दहशत है।
