फारबिसगंज /बिपुल विश्वास
फारबिसगंज विधायक विधासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मांग पत्र सौंप कर समस्याओं के समाधान की मांग की ।मालूम हो की अररिया जिला के परमान सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा बैठक में
विधायक के द्वारा हल्हालिया स्थित मांस फैक्ट्री को यथाशीघ्र बंद करने सहित अन्य मांग की गई। मुख्य मांगो में महानंदा बेसिन योजना फेज 3 या 4 में अम्हारा पंचायत में परमान नदी का चिरान कर पुराना परमान नदी में मिलाने , जिला में मेडिकल कॉलेज का यथाशीघ्र निर्माण के साथ साथ फारबिसगंज नगर परिषद में सीताधार में समुचित जल प्रवाह हेतु केनाल निर्माण की मांग की गई ।
वही विधायक ने फारबिसगंज नगर परिषद एवं जोगबनी नगर परिषद में ब्लूप्रिंट बना कर जल निकासी हेतु नाला एवं सड़क निर्माण की मांग की ।साथ ही फारबिसगंज के मक्का आधारित स्ट्राच फैक्ट्री के जल्द प्रारंभ, नहरों में जमा गाद की सफाई के साथ साथ फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के लंबित सड़कों के यथाशीघ्र निर्माण की मांग विधायक के द्वारा की गई ।
































