किशनगंज /सागर चन्द्रा
भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों ने 13 मवेशियों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। किशनगंज सेक्टर के अंतर्गत बीएसएफ की 72 बटालियन की नरगांव बीओपी के सीमा प्रहरियों ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए बंगाल के करणदिघी, फतेहपुर निवासी भारतीय तस्कर रियाजुद्दीन पिता नजीर हुसैन को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह भारत से बांग्लादेश तस्करी के लिए अपने बोलेरो पिकअप में 13 मवेशियों को गुप्त रूप से ले जा रहा था। जब्त सामान के साथ गिरफ्तार तस्कर को गोलपोखर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।


Author: News Lemonchoose
Post Views: 190






























