सिवान में जहरीली शराब से पांच की मौत,आधा दर्जन बीमार,16 को किया गया गिरफ्तार

SHARE:

डेस्क:सिवान में जहरीली शराब ने एक बार फिर कहर बरपाया है ।मालूम हो की जहरीली शराब पीने से अभी तक पांच लोगो की मौत हो गई है जबकि आधा दर्जन लोग बीमार है जिन्हे इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है ।मालूम हो की जिले के lakdinviganj के ग्राम बाला की घटना है। वही पुलिस के द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए अभी तक मामले में 16 लोगो को गिरफ्तार किया गया है।

एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने मीडिया को बताया की सैनिटाइजर बनाने के नाम पर कोलकाता से स्प्रिट मंगाया गया था और उसी स्प्रिट से शराब बनाए जाने की बात सामने आई है । श्री गंगवार ने बताया की लगातार छापेमारी चल रही है अभी तक 16 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं जिनमे ट्रांसपोर्टर की भी गिरफ्तारी हो गई है।

वही मुख्य सरगना गिरफ्तार कर लिया गया है अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. श्री गंगवार ने बताया की फॉरेंसिक की टीम जांच में जुटी है डीआईजी को कैंप करने का निर्देश दिया गया है साथ ही लगातार छापेमारी चल रही है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई