किशनगंज /पोठिया /इरफान
किशनगंज प्रखंड के हालामाला पंचायत अन्तर्गत छात्रावास के निकट बह रहे डोंक नदी में गुरुवार को एक लावारिश शव देखा गया हैं । जानकारी के अनुसार गुरुवार को कुछ ग्रामीणों जब अपने खेत की तरफ गए तो वहीं बगल के डोंक नदी में एक लावारिश शव देखा, देखते ही ग्रामीणों में भय का माबौल बन गया शव की खबर सुनते ही आस पड़ोस के लोग इकट्ठा होगए । लेकिन शव के नजदीक जाने की किसी ने हिम्मत नहीं की इसकी सूचना सदर थाना को दी गई सूचना मिलते ही थाना की टीम उस स्थल पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्ट मार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया है । ग्रामीणों द्वारा शव की पहचान नहीं पाई है, शव की स्थिति देख कर यह क्यास लगाए जा रहे कि शव दो या तीन दिन पहले का है, ग्रामीणों में भय का माहौल वयाप्त है ।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 183






























