देश /डेस्क /न्यूज लेमनचूस
महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री सह शिव सेना प्रमुख गुरुवार को निर्विरोध निर्वाचित हो गए है ।उनके साथ अन्य 8 सदस्य भी विधान परिषद के लिए चुने गए ।मालूम हो कि श्री ठाकरे पहली बार विधायक बने है ।सभी उम्मीदवार विधान परिषद की उन नौ सीटों के लिए मैदान में थे जो 24 अप्रैल को खाली हुई थीं। जानकारी के मताबिक सभी निर्विरोध चुने गए। नामांकन वापस लेने की समय सीमा दोपहर तीन बजे समाप्त हो जाने के बाद परिणाम आधिकारिक रूप से घोषित किए गए।
Post Views: 123