कटिहार : जदयू नेता की शराब पार्टी का वायरल हुआ वीडियो , राजद हमलावर

SHARE:

कटिहार /रितेश रंजन

कटिहार में सुशासन के शराब पार्टी का वीडियो वायरल हुआ है ।मालूम हो कि जदयू नेता पर है शराब पार्टी में शिरकत करने का आरोप लगा है। शराब पार्टी के इस वायरल वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि लाल बनियान में चेहरा छुपाते यह डंडखोरा प्रखंड के जदयू नेता विक्रम कुमार है ।

विक्रम पार्टी में अपने इलाके में काफी सक्रिय है,हालाकि वो फिलहाल किस पद पर है,

वो साफ नही है।वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि भोजन के साथ खाने के मेज पर डिस्पोजल ग्लास में शराब और विदेशी शराब की खाली बोतल रखा हुआ है ।

वायरल वीडियो

जदयू नेता के ये वीडियो वायरल होने के बाद कटिहार जिला राजद हमलावर है ।राजद जिला अध्यक्ष अब्दुल गनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष पहले से ही कहते हैं की यहां शराब और शराबियों का भरमार है, उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि जदयू के प्रखंड अध्यक्ष से लेकर विधायक और मंत्री तक शराब पीते हैं । सिर्फ आम लोगों के लिए ही शराबबंदी कानून है।

वीडियो के आधार पर राजद प्रशासन से कार्रवाई की मांग करने के साथ साथ जदयू से भी मांग किया कि अगर जदयू में थोड़ी भी नैतिकता है तो अपने पार्टी के नेता विक्रम कुमार पर कार्रवाई करे,वही जदयू जिलाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहते हैं कि अब तक वीडियो उन्होंने देखा नहीं है, अगर ऐसा कोई मामला है तो निश्चित कार्रवाई की जाएगी,हालांकि वायरल वीडियो में जिस नेता की चर्चा है फिलहाल पार्टी में है ही नहीं ऐसा बोल कर भी जदयू जिलाध्यक्ष मामले पर कन्नी काटते हुए राजद पर ही गजेरियो का यानी गांजा पीने वालों की पार्टी होने का आरोप लगाते हुए मामले को टालते नजर आए ।

निश्चित तौर पर अगर बिहार में शराबबंदी है तो वीडियो में दिख रहे हैं यह जनाब विक्रम कुमार जिसे लेकर जदयू के सक्रिय नेता होने की चर्चा है, वह दो लोगों के साथ बैठकर कैसे शराब पार्टी मना रहे हैं,इस पर कम से कम प्रशासनिक जांच तो होनी ही चाहिए।

कुल मिलाकर शराब पार्टी की वायरल वीडियो के बाद सियासत तेज है।

सबसे ज्यादा पड़ गई