देश/डेस्क
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है ।अनलॉक होने के बाद शुक्रवार को स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े अब तक के एक दिन में मिलने वाली मरीजों कि संख्या में सर्वाधिक है जो कि चिंता की बात है ।
मालूम हो कि भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के सर्वाधिक 49,310 मामले सामने आए हैं और 740 मौतें हुई हैं।कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 12,87,945 हो गई है जिसमें 4,40,135 सक्रिय मामले एवं 8,17,209 ठीक हो चुके है ।देश में बीमारी से 30,601 लोगो की मौत हुई है ।
मालूम हो कि 23 जुलाई तक टेस्ट किए गए COVID19 सैंपलों की कुल संख्या 1,54,28,170 है जिसमें 3,52,801 सैंपलों का टेस्ट कल किया गया
देश में वैक्सीन का ट्रायल शुरू हो चुका है, जिसके दिसंबर तक आने की संभावना व्यक्त की जा रही है ।लेकिन जिस रफ्तार से मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है उसके बाद कहा जा सकता है की अभी विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है ।






























