पटना/डेस्क
सूबे में आज कोरोना के 1076 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही सूबे में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 27455 हो गया है। राजधानी पटना में हालात गंभीर बने हुए हैं और कोरोना मरीजों की संख्या 4000 के करीब पहुंचने वाली है। नए मामलों में से सबसे ज्यादा 196 केस भी पटना में ही मिले हैं। बिहार स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है।
पटना के अलावा रोहतास में 56, भोजपुर में 76, भागलपुर में 98, समस्तीपुर में 67 नए केस मिले हैं।
बिहार के बेगूसराय (1090), भागलपुर (1699), मुजफ्फरपुर (1156), नालंदा (1097), पटना (3894), सिवान (1107) किशनगंज में 350 से आधिक संक्रमित मरीज हो गए है ।
Post Views: 172