कैमूर :जमीन रजिस्ट्री कराने वाले लोगों को निशुल्क बस सुविधा मिलेगी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जिला निबंधन पदाधिकारी ने रजिस्ट्री शटल सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जमीन रजिस्ट्री कराने वाले लोगों को निशुल्क बस की सुविधा मिलेगी। जिला निबंधन पदाधिकारी मोहम्मद जावेद अंसारी ने सोमवार को जिला निबंधन कार्यालय से रजिस्ट्री शटल सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिला अवर निबंधक पदाधिकारी मोहम्मद जावेद अंसारी ने बताया कि जिले के चार रूटों से रजिस्ट्री शटल सेवा की शुरुआत की गई है।

निबंधन कार्यालय भभुआ और मोहनिया पहुंचना अब लोगों के लिए आसान हो जाएगा। विभाग के दिशा निर्देश के आलोक में रजिस्ट्री शटल सेवा शुरू की गई है। जमीन रजिस्ट्री के कार्य में बिचौलियों के प्रभाव को खत्म करने लोगों को सुविधाजनक तरीके से रजिस्ट्री कार्यालय तक लाने और ले जाने के लिए रजिस्ट्री शटल सेवा शुरू की गई है। जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालय से निबंधन कार्यालय आने के लिए निशुल्क बस सेवा शुरू की गई है। इस मौके पर अवर निबंधक मोहनिया प्रसन्न कुमार और विभागीय कर्मी मौजूद रहे।

कैमूर :जमीन रजिस्ट्री कराने वाले लोगों को निशुल्क बस सुविधा मिलेगी