किशनगंज /प्रतिनिधि
प्रखंड मुख्यालय, कोचाधामन स्थित सूचना एवं प्रौद्योगिकी भवन सभागार में “मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना” के डिजिटल माध्यम से उद्घाटन हुआ। आयोजित उदघाटन समारोह में उप प्रमुख समदानी बेगम भारती, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सह बीपीआरओ मो० जफर इकबाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
इस दौरान पटना में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव के द्वारा वेब कास्टिंग के माध्यम से सात निश्चय-2 के तहत “मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना” का उद्घाटन किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में 10 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया जाएगा। जिसका टेंडर हो चुका है। स्ट्रीट लाइट लगने के बाद पांच साल तक उसे ठीक रखने की जिम्मेदारी संवेदक की होगी। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि स्ट्रीट लाइट लगने के दौरान सभी निगरानी रखें।
प्रखंड मुख्यालय के सूचना एवं प्रौद्योगिकी भवन सभागार में जिला पार्षद प्रतिनिधि कैसर आलम राही, पंचायत समिति दिलीप कुमार यादव, समिति प्रतिनिधि फरहान आलम, प्रमोद कुमार सिंह, सतीश कुमार सिंह, नुर अख्तर सहित सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, पंचायती राज विभाग के कर्मी गण एवं जनप्रतिनिधी गण शामिल हुए।