कैमूर:धोबहा गांव के पोखर में डूबने से युवक की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र के गोई पंचायत के धोबहा गांव के एक पोखरा में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान धोबहा गांव के सियाराम के पुत्र सत्येंद्र कुमार के रूप में की गई है। मृतक की उम्र लगभग 18 वर्ष बताई जाती है। बता दें कि धोबहा गांव के सियाराम का पुत्र सत्येंद्र कुमार गांव के पूरब पोखरा में स्नान करने के लिए गया था। स्नान के दौरान वह पोखरे में डूबने की सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोग गांव के मौके पर पहुंचे और उसे काफी प्रयास के बाद पोखरा से बाहर निकाला गया।

इसके बाद ग्रामीणों द्वारा सत्येंद्र कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इधर युवक के मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली कि परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। युवक की मौत के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सदर अस्पताल में शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। जिसके बाद परिजन शव को लेकर दाह संस्कार के लिए अपने गांव ले गये।

कैमूर:धोबहा गांव के पोखर में डूबने से युवक की मौत,परिजनों में मचा कोहराम