किशनगंज :उत्पाद विभाग की टीम ने पियक्कड़ों के खिलाफ चलाया अभियान,एक दर्जन गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चंद्रा

मुख्यालय के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने पियक्कड़ों के खिलाफ अभियान चलाया। शहर के रामपुर और फरिंगगोड़ा मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान बंगाल से शराब का सेवन कर किशनगंज शहर में प्रवेश कर रहे 12 पियक्कड़ों को हिरासत में लिया गया। मौके पर ही ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन से जांच किये जाने पर गौरीचक पटना निवासी संजीत कुमार, केनगर पुर्णिया निवासी नौसाद, अयोध्या यूपी निवासी फिरदौस अहमद व रिजवान, तरौनी दरभंगा निवासी हरी कुमार,

डेंगापाड़ा कोचाधामन निवासी योगेश सिंह, लहरिया सीतामढ़ी निवासी मो.मकशुद, परूआ कोचाधामन निवासी विक्रम कुमार, गाछीटोला अररिया निवासी आकाश कुमार गुप्ता, कुर्लीकोट निवासी मो.इंतखाब के साथ साथ शहर के अस्पताल रोड निवासी कौशल पासवान और बालुचुक्का निवासी मो.फारूक आलम के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि होते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर बुधवार को उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश कर दिया गया।

किशनगंज :उत्पाद विभाग की टीम ने पियक्कड़ों के खिलाफ चलाया अभियान,एक दर्जन गिरफ्तार