किशनगंज /प्रतिनिधि
जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक डा इनामुल हक़ मेंगनू से उनके कार्यालय में मिलकर दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत धानगाढ़ा निवासी मरहूम मुस्तकीम आलम से एवं उनके परिजनों से कोलकाता निवासी इंदलाल साह द्वारा ठगी किए जाने के मामले में कार्रवाई की मांग की है।गौरतलब हो की बीते दिनों श्री आलम की पहल पर मुस्तकीम का शव मलेशिया से किशनगंज लाया गया था।
श्री आलम ने बताया की एजेंट के द्वारा मुस्तकीम और उनके परिजनों से बैंक खाते में रुपया मंगवाया गया था इस संबंध में मरहूम मुस्तकीम आलम के बड़े भाई मोहसिन आलम ने आवेदन देकर कारवाई की मांग की है।वही श्री आलम ने जबरन नाबालिग लड़कियों से देहव्यापार करवाने के मामले में कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। श्री आलम ने कहा की बीते दिनों बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेम नगर रेड लाइट एरिया में जबरन देह व्यापार करवाने की शिकायत प्राप्त हो रही है ।पुलिस कई बार छापेमारी कर चुकी है बावजूद यह धंधा रुक नहीं रहा ।इसलिए जबरन देह व्यापार करवाने के मामले में सख्त कारवाई करने की जरूरत है।