कैमूर :जॉब कैंप में शामिल हुए 268 अभ्यर्थियों से 171 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

श्रम संसाधन विभाग के निर्देश पर जिला नियोजनालय कैमूर भभुआ के तत्वावधान में जिला नियोजन पदाधिकारी के मार्गदर्शन में हुआ आयोजन

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

बुधवार को जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में जॉब कैंप का आयोजन किया गया। जॉब कैंप में यूर्निवसल इंटरप्राइजेज यानी मिंडा ग्रुप अहमदाबाद की कंपनी आयी थी। कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा उपस्थित हुए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया गया। इस साक्षात्कार में कुल 268 अभ्यर्थी शामिल हुए। जिसमें से 171 अभ्यर्थियों का स्थल पर ही ऑपरेटर या हेल्पर के पद पर चयन किया गया। इसके बाद उनको नियुक्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर जिला योजना पदाधिकारी अविनाश प्रकाश, जिला नियोजन प दाधिकारी सोनू जायसवाल, जिले के महात्मा गांधी नेशनल फेलो पृथ्वी राज, जिला कौशल विशेषज्ञ कृष्ण कुमार पांडेय समेत डीआरसीसी टीम मौजूद रही।

कैमूर :जॉब कैंप में शामिल हुए 268 अभ्यर्थियों से 171 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार