हेल्पलाइन नंबर 7896723488 , 9304207997, 9110154435
कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिला कृषि कार्यालय में खाद कालाबाजारी की शिकायत के लिए मोबाइल नंबर जारी किया है। जिला कृषि पदाधिकारी रेवती रमण ने बताया कि खाद्य विक्रेताओं द्वारा उर्वरक की कालाबाजारी खाद से संबंधित किसी भी समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।उर्वरक की कालाबाजारी की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।इस बारे में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि उर्वरक की कालाबाजारी जमाखोरी मुनाफाखोरी तस्करी एवं कृत्रिम अभाव इत्यादि की समस्या के रोकथाम के लिए जिला स्तरीय हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।
जिसमें उर्वरक संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या एवं शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। जिसका अविलंब समाधान किया जाएगा। जिसमें जिला स्तरीय हेल्पलाइन में पदाधिकारियों और कर्मियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सहायक निदेशक रसायन मिट्टी जांच प्रयोगशाला दुर्गा रंजन जिनका मोबाइल नंबर 7896723488, लिपिक जिला कृषि कार्यालय राकेश कुमार 9304207997 और कार्यपालक सहायक मो. कैफ आलम 9110154435 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।