किशनगंज /सागर चन्द्रा
अज्ञात बदमाशों ने हलीमचौक पावर हाउस के निकट स्थित शिक्षक के बंद घर में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। पीड़ित शिक्षक अलीमुज्जमा ईद पर्व के मौके पर सपरिवार बंगाल के इस्लामपुर स्थित पैत्रिक निवास गये थे। मंगलवार शाम जब वे किशनगंज वापस लौटे तो अपने घर का ताला टूटा देखकर उनके होश उड़ गए। घर के अंदर प्रवेश करने पर कमरे में सारा सामान बिखरा था और आलमारी टूटी पड़ी थी।
उन्होंने फौरन पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए। वहीं पीड़ित ने पीड़ित ने पुलिस को बताया कि चोर ने आलमारी में रखे मात्र दो हजार रुपये सहित अन्य सामान चोरी किया है। घटना को अंजाम देने के बाद चोरों ने ऊपरी तल स्थित एक अन्य घर मे भी चोरी का असफल प्रयास किया था। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है जल्द मामले का उदभेदन कर दिया जाऐगा।
































