बैठक में जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम सहित अन्य नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद
किशनगंज /प्रतिनिधि
जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की समीक्षा बैठक जदयू जिलाध्यक्ष किशनगंज नौशाद आलम की अध्यक्षता में कबीर सदन में सम्पन्न हुआ।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक बरारी श्री विजय सिंह निषाद सह जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष, जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम,अति पिछड़ा के पूर्व प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अशौक कुमार बादल, पप्पू सिंह निषाद, मुन्ना बाबू, चन्द्रशेखर सिंह,नवीन कुमार मल्लाह,मंच संचालन निजामुद्दीन ने किया। सबसे पहले मुख्य अतिथि श्री विजय सिंह निषाद जी का पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने बुके देकर स्वागत किया।

साथ ही जिला अध्यक्ष नौशाद आलम एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि श्री विजय सिंह निषाद विधायक बरारी सह प्रदेश अध्यक्ष अति पिछड़ा प्रकोष्ठ ने अपने संबोधन में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ को मजबूत और धारदार बनाने पर जोरदार दिया। साथ ही अति पिछड़ा समाज को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा किए गए कार्यों का वर्णन किया।
पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने अपने संबोधन में किशनगंज जिले में नीतीश कुमार द्वारा किए गए कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने आगे कहा कि किशनगंज जिले में पार्टी का कोई विधायक, कोई विधान पार्षद, कोई सांसद नहीं होने के बावजूद भी मुख्यमंत्री द्वारा कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के डेरामारी मोजाबारी में 55 करोड़ की लागत से अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य चल रहा है।

साथ ही अल्पसंख्यकों के लिए नीतीश कुमार द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों की चर्चा की। पूर्व मंत्री सह जदयू जिलाध्यक्ष ने अपने संबोधन में सभी अतिथियों का किशनगंज आगमन पर स्वागत किया।साथ ही नीतीश कुमार के विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की।बैठक को रियाज अहमद, पूर्व मुखिया सलमान, पूर्व अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नूर मोहम्मद,कमाल अंजुम, मुमताज अहमद,नूर इस्लाम नूरी,मो सूफियान,नजीरूल इस्लाम,जानकी सिंहा, श्रीमती,सुदामा दास, एसिस्टेंट प्रोफेसर रकीब आलम ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में तनवीर अली,अशौक कुमार मालाकार, बेगम खातून, शाहिद आलम, नौशाद आलम, नवाब रब्बानी,छोटू अंसारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
































